बिहार में घर बैठे गांव का नक्शा कैसे देखें, घर बैठे मंगा सकेंगे किसी भी गांव का नक्शा
पोस्ट नाम : बिहार में घर बैठे गांव का नक्शा कैसे देखें, घर बैठे मंगा सकेंगे किसी भी गांव का नक्शा बहुत ही आसानी से
अगर आप भी बिहार के निवासी हैं, भूमि का मालिक हैं तो आपको अपने जमीन और घर के नक़्शे की जरूरत पड़ती होगी | अगर आप भी अपने घर पर नक्शा मंगवाना चाहते हैं तो आप सब के लिए बिहार राजस्वा एवं भूमि सुधार विभाग ने एक नई व्यवस्था ला रही हैं जिससे अब घर बैठे अपने भूमि का नक्शा मंगवा सकते हैं | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | अगर आप भी नक्शा मंगवाना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकरी निचे बताई गई हैं |
पटना : अक्सर लोगो को अपने गांव, जमींन, मौजे, के नक़्शे को लेकर अभिलेख कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं | यही नहीं लेखपाल, या कार्यालयों में अधिकारियो को रिस्वत भी देनी पड़ती हैं | लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा | अब आप बिहार में किसी भी पते पर किसी भी गांव का नक्शा माँगा सकते हैं | पहले ये व्यवस्था थी की नक्शा केवल अपने जिले तक ही मिल सकता था | लेकिन नई व्यवस्था में बिहार कवर हो रहा हैं |
प्रदेश के जिलों के किसी भी गांव का नक्शा हासिल हो सकता हैं |
अगर आप आपने जिले से बाहर हैं और अपने जिले या किसी और जिले का नक्शा मंगवाना चाहते हैं | तो अब यह संभव होने वाला हैं | पहले बिहार में यह संभव नहीं था | अब बिहार सरकार इस व्यवस्था की ओर आगे बढ़ गई हैं की किसी भी जिले के प्लॉटर से राज्य के किसी भी गांव का नक्शा निकला जा सकता हैं | और खास बात यह हैं की सुविधा घर बैठे मिलने वाली हैं | बिहार सरकार एनआईसी से एक सॉफ्टवेयर डेवेलोप करा रही हैं, जो लगभग तैयार हैं |
ऐसे काम करेगी ये नया नियम
इस नई व्यवस्था के जरिये को भी रैयत घर बैठे अपने जमींन, मौजे का नक्शा माँगा सकता हैं | यह व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम करेगी | नक़्शे के लिए आवेदन आपको बन रहे सॉफ्टवेयर पर करना होगा | इसके तहत भूलेख विभाग, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और डाक विभाग को आपस में कनेक्ट किया गया हैं |
- MP Police Constable Recruitment 2021 | मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती आवेदन फॉर्म
-
Bihar Ration Card List 2020 EPDS बिहार राशन कार्ड नया लिस्ट Sarkari Fund
आगे बता दे आपको नक्शा घर पर मंगवाने के लिए आपको शुल्क 225 रूपये देना होगा (150 रु प्रति सीट और 75 रूपये के डाक खर्च ) (20 रूपये पैकिंग, 55 रूपये स्पीड पोस्ट ) यानि कुल मिलाकर 225 रूपये नक्शा अपने घर माँगा सकेंगे |
एक बार एसबीआई से पेमेंट प्रक्रिया पुष्टि होने के बाद यह सुचना सर्वेक्षण कार्यालय पहुंच जाएगी | वहाँ से नक्शा प्रिंट कराकर पैकिंग करा दी जाएगी और उपभोक्ता ने ऑनलाइन आवेदन करते समय जो पता दिया होगा, डाक विभाग से उस पते पर नक्शा पंहुचा दी जाएगी | यानि पहले वाली जटिल और भागदौड़ वाली प्रक्रिया बेहद आसान हो जाएगी |
बिहार में घर बैठे गांव का नक्शा कैसे देखें, घर बैठे मंगा सकेंगे किसी भी गांव का नक्शा
One comment
Pingback: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 रजिस्ट्रेशन, किसानों को मिलेंगे 36 हजार रूपये